
हजारीबाग:- हजारीबाग स्थित सूचना भवन सभागार में सूचना भवन सभागार में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होंने मनरेगा व विभिन्न योजनाओं को लेकर सभी पंचायत सेवकों के कार्यों की समीक्षा की।
इस मौके पर उन्होंने मनरेगा योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को जोड़े जाने की बात कही, साथ ही उन्होंने सभी पंचायत सेवकों को उनके दायित्वों का निर्वाहन करने को कहा। मनरेगा को लेकर पंचायत सेवकों के श्रेष्ठ काम न करने को लेकर सभी पंचायत सेवकों को फटकार लगायी। उन्होंने सभी पंचायत सेवकों को फील्ड में जाकर काम करने को कहा। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सेवकों को कारणपृच्छा का निर्देश दिया। सभी प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत जियो टैगिंग से जोड़ने को लेकर उन्होंने बल दिया साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द काम से जोड़ा जाय। पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया कि वे मजदूरों को ढूंढे और उन्हें मनरेगा के कार्यों से जोड़े। यदि कोई पंचायत सेवकों के कार्यों में अच्छी भूमिका नहो तो उसपर कार्रवाई की जाने की बात कही। बैठक में परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा, पंचायत सेवक सहित कई अन्य मौजूद थे।
More Stories
अंजना देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी
बाघमारा कॉलेज का चर्चित आरोपित व्यख्याता हुआ निलंबित
रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन