
किशनगंज:- विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तीसरे चरण में हुए मतदान के उपरांत आज कृषि बाजार समिति अवस्थित स्ट्रॉन्ग रूम – सह – मतगणना कक्ष की तैयारियों के निमित्त सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में चारो विधानसभा के सभी निवार्ची पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिसमें मतगणना को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा तैयारियों समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही, पोस्टल बैलट के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 सहायक निवार्ची पदाधिकारी को पोस्टल बैलट के संबंध में आवश्यक ट्रेनिंग देने का भी निर्देश दिये तथा सभी तैयारी मतगणना प्रारंभ होने के निर्धारित से पूर्व सुनिश्चित करें।
डी एम ने निर्देश दिया कि मतगणना शुरू होने से पहले तथा मतगणना के दौरान एवं गणना के बाद पूर्ण रूप से पूरे मतगणना परिसर को सेनीटाइज कराया जाये।
मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष स्थापित करने समेत ससमय अपडेट मीडिया को देने हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश मीडिया कोषांग के प्रभारी को दिया गया।
संवाददाता सुबोध
More Stories
LJP के प्रति BJP के ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ की अटकलों को RCP सिंह ने किया खारिज, कही ये बात
खगड़िया में दो वाहन की आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत, अन्य 3 घायल
सारण में 20 साल की युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या