
डाल्टेनगंज:- पंजाब नेशनल बैंक डालटनगंज के शाखा प्रबंधक विजय शंकर मुरारी ने पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन को 400 मास्क और 10 लीटर सैनिटाइजर सौंपा।बैंक अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में मास्क और सैनिटाइजर कोरोना योद्धाओं के काम आएगा।कोरोना योद्धा अपने जीवन को दांव पर लगाकर कार्य कर रहे हैं।हम लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।बैंककर्मी के प्रतिनिधियों ने कहा कि डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे अन्य कर्मी सभी के कार्य अनुकरणीय हैं। इन्हें सलाम किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता से ही और दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने से हमलोग कोरोना को मात दे सकते हैं।बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र कुमार अम्बष्ठ ने बताया की यह कार्य अगले 3 महीने तक बैंक द्वारा किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मास्क व सैनिटाइजर पहुंचा कर लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम लोगों को दूसरों को भी जागरूक करना है ताकि लोग सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें।बगैर मस्क लगाए कोई बाहर न निकले।इसके लिए भी लगातार जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन कार्यों से दूसरे लोग भी मोटिवेट होंगे।उन्होंने कहा कि इसे देख समाज के दूसरे लोग भी मदद हेतु आगे आएंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु सबके सहयोग की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र कुमार अम्बष्ठ, अंकित कुमार व अक्षय कुमार उपस्थित थे।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान