
नयी दिल्ली:- सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 14.4 रुपये की तेजी के साथ 1,062.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 14.4 रुपये यानी 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,062.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 34,140 लॉट के लिये सौदे किये गये।
रिफाइंड सोया तेल के मार्च महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 11.1 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,057.1 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 15,000 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी दर्ज हुई।
More Stories
नए संसद भवन से PM व Vice Prez ‘गुपचुप’ सुरंग से अपने आवास पहुंच जाएंगे , अब वीआईपी मूवमेंट होगा और आसान
हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: देश के लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग पा रहा और हम दान दिए जा रहे हैं
प्रधानमंत्री के संसद पहुंचने का अलग होगा इंतजाम, आम सड़कों का नहीं करेंगे इस्तेमाल