
वाशिंगटन:- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जॉर्जिया में मतपत्रों की दुबारा गिनती को रोका जाना चाहिए क्योंकि उन पर मिलान हस्ताक्षर नहीं दिखाए गए है। श्री ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और अन्य में मतदान धोखाधड़ी के पर्याप्त सबूत हैं। प्रमाण मिले है कि हमारे रिपब्लिकन पोल पर नजर रखने वाले और पर्यवेक्षकों को मतगणना कक्षों में उपस्थित होने की अनुमति नहीं थी। जो कि असंवैधानिक।” एक अन्य ट्वीट में श्री ट्रम्प ने कहा ,“ जॉर्जिया में मतपत्रों की दुबारा गितनी समय की बर्बादी है। वे मिलान हस्ताक्षर नहीं दिखा रहे है। जबतक मिलान की अनुमति नहीं दी जाती दुबारा गिनती को रोका जाना चाहिए।” श्री ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, एरिज़ोना, नेवादा और मिशिगन सहित कई प्रांतों में मतदान अनियमितताओं को लेकर कई मुकदमे दर्ज कराया है।
More Stories
अंजना देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी
बाघमारा कॉलेज का चर्चित आरोपित व्यख्याता हुआ निलंबित
रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन