
बगहाः- बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के ठकरहा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भतहवा गांव में शनिवार को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी गूंगी लड़की पशु के चारा के लिए गन्ना छिलने गई थी। वहीं खेत में ही पूर्व से घात लगा कर बैठे आरोपी साह ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। ठकराहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की पीड़िता की मां के आवेदन पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
More Stories
कोविड के कारण बंद कई सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू
गोपालगंज : जहरीली शराब कांड में नौ दोषियों को फांसी, चार महिलाओं को उम्रकैद
भयमुक्त व निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों की समीझा