
रांची:- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के ओरमांझी में हुए जघन्य बलात्कार और हत्याकांड में राज्य सरकार एवं पुलिस तंत्र की विफलता को देखते हुए घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।
श्री दास ने शनिवार को यहां कहा कि झारखंड में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हर दिन दरिंदगी हो रही है। राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है। घटना के सात दिन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर पीड़िता की पहचान करने में राज्य सरकार का पुलिस तंत्र पूरी तरह से विफल रही है। यही कारण है कि अपराधियों की पहचान के लिए सरकार हर दिन इनाम की राशि बढ़ा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की नाकामी को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है।
More Stories
शिव शिष्य परिवार की धरोहर देवाशीष नही रहे
दो पशु तस्कर गिरफ्तार
मां छिन्नमस्ति के प्लांट सरकार को देगा चुनौती तो फैक्ट्री में जड़ देंगे ताला : अंबा प्रसाद