रांची:- यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड राज्य शाखा,झारखंड साईकिल एसोसिएशन और रांची साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आज (यहां नेशनल यूथ डे के अवसर पर रांची जिला साईकिल एक्सपेडिशन सम्पन्न हुई। आज प्रातः सात बजे मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें तकरीबन 150 झारखंड और रांची के साईकिल दोस्त, सोनट क्रिकेट क्लब, जेएसएसपीएस सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया। यह अभियान दो वर्गों में सम्पन्न हुआ जिसमें एक वर्ग ने हॉलिडे होम, कांके रोड एवं एक ने पिठोरिया तक जाकर इस एक्सपेडिशन को सम्पन्न किया। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में आयोजित इस एक्सपेडिशन के मुख्य अतिथि जेओए के सचिव मधुकांत पाठक एक्सपेडिशन दल को झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर सेपकटकरा एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राँची के प्रेसिडेंट डा. रामाशंकर सिंह, सचिव चंचल भट्टाचार्य, वाईस प्रेसिडेंट प्रियदर्शी अमर, राज्य चेयरमैन शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, राँची जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के विनय विभाकर, डा. उदीप लाल आदि मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि इस एक्सपेडिशन का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया।
More Stories
बस स्टैंड के निकट खड़ी यात्री बस में लगी आग
मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कौन बनेगा करोड़पति में रांची की कहकशां अमरीन हॉट सीट पर आएगी नजर