रांची, 21 अप्रैल 2020 रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में चल रहे कोरोना भगाओ भूख मिटाओ अभियान के तहत लॉकडाउन 2 में भी जारी है और 3 मई तक लगातार चलेगा ।आज इसी कार्यक्रम में हटिया प्रखंड अंतर्गत लटमा स्कूल मैदान में केंद्रीय कृत सामुदायिक किचन में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया उनके साथ मिलकर खिचड़ी वितरण भी किया इस केंद्र से हटिया प्रखंड के विभिन्न इलाकों के गरीब जरूरतमंद परिवार के लोग बड़ी तादाद में तैयार भोजन लेकर जाते हैं इस मौके पर लगातार सेवाकार्य में लगे हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सहयोगी भावना से सेवा कार्य मे लगे हुए एक एक कार्यकर्ता सम्मान के हकदार हैं जिन्होंने पार्टी नेतृत्व के आदेश पर दिन रात की परवाह किये बगैर जरूरतमंद लोगों की मदद की है ।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर निवास करते हैं जो लॉकडाउन में पूरी तरह से पराश्रित हो गए हैं उनका आग्रह होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ समन्वय बिठाकर इन शहरी मजदूरों के लिये भी मनरेगा के तहत कार्यों का आबंटन करे ताकि विषमता दूर हो ।
पूरे महानगर क्षेत्र में 20 स्थानों पर अध्यक्ष महानगर संजय पांडेय के नेतृत्व में इसके सफल संचालन में लगी हुई है ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से काजल भट्टाचार्य पिकलूल चटर्जी ,गोपाल उपाध्याय, मनीष सिंह, मिथिलेश सिंह, आशीष, शुभम, अमित, निखिल, धीरज आदि का योगदान मुख्य रूप से रहा।
More Stories
झारखंड में 44 नये कोरोना संक्रमित मिले, 40 डिस्चार्ज
गोलीकांड में घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम
बीजेपी जनमुद्दों को आक्रमक तरीके से सदन में उठाएगी-भानु प्रताप शाही