झारखंड के रांची पटना NH/ 33 सड़क रामगढ़ के कुजु ओपी क्षेत्र में हुई दर्दनाक भीषण सड़क हादसा। इस हादसे में इनोवा गाड़ी और ट्रक की आमने सामने से हुई टक्कर। इनोवा में सवार 7 लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।इनोवा गाड़ी हज़ारीबाग से रांची की ओर जा रही थी जबकि ट्रक रांची से हज़ारीबाग की ओर जा रहा था दोनों गाड़ियों की आपस टकरा जाने यह हादसा हुआ घटना आज अहले सुबह की है / इनोवा गाड़ी से एक बच्चा एक बृद्ध व्यक्ति और एक व्यक्ति की शव निकाला गया है , जबकि गाड़ी में चार अन्य लोग फंसे हुए है जिसकी रेस्क्यू की जा रही है / पुलिस घटनास्थल पर पहुँच दो क्रेन की मदद शव निकलने की रेस्क्यू कर रही है / मरनेवाले में एक व्यक्ति की आधार कार्ड से पता चला की नाम अजित सिंह रांची हटिया रेलवे कॉलोनी के रहने वाले है ।
घटना के संबद्ध में कुजु ओपी के एस आई पूरन सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें चार बजकर बीस मिनट में सुचना मिली और सूचना मिलते ही वे घटना स्थल के लिए निकल गए।घटना स्थल पर पहुचते ही सबसे पहले बॉडी को निकाला गया जिसमें दो जेन्स और एक बच्चा समेत तीन बॉडी निकाला गया और अभी लगभग चार बॉडी फंसे हो सकते है।कुल सात लोगो की मौत इस दुर्घटना में हो गई है ।