बिरौल (दरभंगा):- जिले के बिरौल प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर बैंक पंचायत में बाबा डिबार स्थान में, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जनसंपर्क निधि सहयोग अभियान आज सम्पन्न हो गया। बिरौल प्रखंड के निधि अभियान संयोजक राजकुमार सहनी एवं अभियान जिला मार्गदर्शक मंडल सदस्य, भाजपा जिला शिक्षक प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झा ,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री शिवजी प्रसाद यादव ,द्वारा समापन हुआ। समारोह समापन के अवसर पर श्री राम भक्तों को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि पंचायत जान टोलियों के द्वारा 14 जनवरी से 27 फरवरी तक इस महाकुंभ सहयोग अभियान में अपना काम करते हुए मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर जाति भावनाओं से ऊपर उठकर सनातन धर्म के विश्व स्तर पर एकता के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए आप सभी को आभार प्रकट करते हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट का नाम है विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने इसका ऐलान किया था ,कि इस अभियान के जरिए जमा किए गए पैसे को चंदा नहीं कहा जाएगा।इस अभियान को राम मंदिर निधि समर्पण कहा जाएगा ।आज की तारीख मैं युवाओं को राम जन्म भूमि के इतिहास के बारे में बहुत कम मालूम है ।भारत विश्व के सबसे सर्वाधिक युवा वाला देश है ।इस नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम युवाओं को भारत के इतिहास को उस तक पहुंचाएं ।सिर्फ राम मंदिर नहीं अपितु एक राष्ट्र मंदिर कहा जाए ।यह अभियान ना तो दान है और ना ही चंदे का है ना ही उगाही का है और ना ही वसूली का है या तो भगवान के भक्तों की श्रद्धा पूर्वक समर्पण का पुनीत अभियान है।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया