
जमशेदपुर:- देश की बहनों ने आज अपनी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर लंबी उम्र की कामना कर रही है…. तो वहीं दूसरी और जंगल बचाने को लेकर रक्षा बंधन त्योहार के दिन आज पुरुषो के द्वारा पेड़ो पर रक्षा सूत्र बांध कर जंगल बचाने का लिया संकल्प।
इस संबंध में पेड़ो को रक्षा सूत्र बांध रहें बिना नंद सिरका,अन्य लोगो ने कहा कि राखा वन क्षेत्र के चाडरी जंगल मे वन सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा रक्षा बंधन के त्योहार के दिन आज हमलोगों ने जंगल बचाने का संकल्प लिए और रक्षा सूत्र बांधे,ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रहें।
वन रक्षी सिपाही भादू राम सोरेन ने कहा कि लोगो की अच्छी पहल है, जो जंगल बचाने को लेकर रक्षा सूत्र पेड़ो को बांधा हैं, लोगो के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा और हमारा जंगल भी हरा भरा रहेगा।
More Stories
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका