जयपुर:- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोटा जिले के रामगंजमण्डी से नाबालिग का अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म के मामले के संदर्भ में तीन सदस्यीय एक जांच समिति गठित की है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा नेे बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां के निर्देशानुसार यह समिति गठित की है जो तुरंत प्रभाव से रामगंजमण्डी जाकर घटना के बारे में संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट करेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि समिति के सदस्यों में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डा अल्का सिंह गुर्जर, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राम लाल शर्मा एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या शामिल हैं।