
नयी दिल्ली:- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया है। श्री गांधी ने महाराष्ट्र में भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने की घटना को वीभत्स बताते हुए इस घटना में जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस घटना में जान गंवाने और घायलो के परिजनों की यथासंभव मदद करेगी। भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से कम से कम दस शिशुओं की मृत्यु हो गई और अन्य कई घायल है। उन्होंने कांग्रेस नेता श्री सोलंकी के निधन को भी अत्यंत दुखद बताया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा तथा सामाजिक बराबरी को मजबूत करने के लिए अहम योगदान दिया है और उसके लिए वह सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने श्री सोलंकी के परिजनों, समर्थकों तथा मित्रों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। श्री सोलंकी विदेश मंत्री तथा चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।
More Stories
ई-वाणिज्य निर्यात, आयात बढ़ाने के लिए बजट में कदमों की घोषणा कर सकती है सरकार
Budget 2021: बजट में टेलीकॉम सेक्टर के लिए हो सकती है बड़ी घोषणाएं
अडाणी पोर्ट्स एंड सेज ने गुजरात सरकार के साथ एयर कार्गो परिसर के लिए समझौता किया