
देहरादून:- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार सुबह राजभवन में उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी।
कार्यक्रम लगभग पांच मिनट चला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति चौहान इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे जहां से उनका स्थानांतरण किया गया है।
More Stories
महाकुम्भ 2021: 83 वर्षों की अवधि के बाद आया हैं ऐसा अवसर, जानें शाही स्नान की तिथियां…
बागेश्वर में सड़क हादसा, एक महिला की मौत,तीन घायल
भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित खुकुरी सिगरेट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार