
चतरा:- चतरा जिले के पत्थलगड़ा ब्लॉक के नोनगांव पंचायत सचिवालय में बने क्वारेंटाइन केंद्र में खाने में कीड़ा निकलने से प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया व खाना खाने से इंकार कर दिया। मजदूरों ने इसकी शिकायत मुखिया से लेकर आला अधिकारियों से की। परंतु उन्हें सुनने कोई नहीं पहुंचा। एक युवक द्वारा उन्हें सत्तू की व्यवस्था की गई तब मजदूरों ने एक-एक गिलास सत्तू का शरबत पीकर दिन भर गुजारा।
गौरतलब है कि नोनगांव पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन केन्द्र में हैदराबाद, फरीदाबाद व मुंबई से आए 47 मजदूर रह रहे हैं। कल अपराह्न भोजन में कीड़ा देख प्रवासी मजदूर भड़क गए। उन्होंने कीड़ा युक्त भोजन खाने से साफ इंकार कर दिया और हंगामा करने लगे। क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें यहां समुचित व्यवस्था नहीं दी जा रही है। उन्हें घटिया और कीड़ा युक्त भोजन परोसा जा रहा है। यहां बराबर चावल में कुछ ना कुछ निकल जा रहा है। दाल व सब्जी की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। चावल में कीड़ा निकलने के बाद प्रवासी मजदूरों ने खाना फेंक दिया। कई लोगों ने भोजन लिया ही नहीं। मजदूरों ने बताया कि घटिया भोजन की शिकायत कई बार कर चुके हैं, किंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
More Stories
111 किग्रा गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
युवक का शव फांसी के फंदे में लटका मिला
मां की पुण्यतिथि पर हुई घोषणा, जेके इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन फ्री