राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पूर्णिया लोकसभा अंतर्गत चुनावी कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पूर्णिया में एनडीए के उमीदवार संतोष कुशवाहा के पक्ष में रोड शो किया । वही इस रोड शो के माध्यम से सूमों ने विपक्ष को एनडीए की ताकत का भी एहसास भी कराया । रोड शो पूर्णिया के मुख्य-मुख्य मार्ग होते हुए एनडीए कार्यालय आ कर समाप्त हुआ।सूमों का रोड शो मधुबनी काली स्थान परिसर से निकल कर मधुबनी चौक,सिपाही टोला,आरएन साह चौक,लखन चौक,लाइन बाजार,रामबाग,हसदा,कटिहार मोड़,फॉरबिसगंज मोड़ होते हुए राजग कार्यलय पहुंचा ।वही इस रोड शो में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के रथ में जिले के वर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा,सदर विधायक विजय खेमका,धमदाहा विधायिका लेसी सिंह,रुपौली विधायिका बीमा भारती के अलावे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई बड़े नेता भी सूमो के रथ में सवार दिखे।रोड शो में सूमो के रथ के काफिले के पीछे हजारो की संख्या में चारपहिया वाहन के साथ -साथ दोपहिया वाहन भी साथ चल रही थी। रोड शो तकरीबन तीन किलो मीटर लंबा होगा,वही एनडीए कार्यकर्ताओं के हाथो मे भारतीय जनता पार्टी और जदयू के झंडे दिखाई दे रहे थे।वही आज शाम के पांच बजे चुनावी शोरगुल थम जाएगी साथ ही आगामी 18 अप्रैल को मतदान पेटी में सभी उमीदवारों की किस्मत भी ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा।