पूर्णिया :- कसबा थाना क्षेत्र के नेहरू चौक के पास गुरुवार की रात दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में घायल दवा व्यवसायी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल पूर्णिया में हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहनी पंचायत के टिकारपुर निवासी संजीव कुमार पोस्ट ऑफिस चौक स्थित दवा की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। वे जैसे ही नेहरू चौक के पास पहुंचे तभी अररिया की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दवा व्यवसायी कई फीट दूर जा गिरे और उनके सिर, मुंह तथा कान से खून निकलने लगा। स्थानीय दुकानदारों ने घायल व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। दुर्घटना बाद भाग रहे बाइक सवार दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर पकड़े गए बाइक चालक को जेल भेजा जा रहा है। दूसरी ओर घटना के बाद से मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें
दवा व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही कसबा से काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचे। शव जैसे ही कसबा लाया गया तो व्यवसायियों ने नेहरू चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इस मौके पर शोक जताते हुए भाजपा नेता सह केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन कसबा के सचिव संजय कुमार मिर्धा ने कहा कि युवा व्यवसायी के असामयिक निधन व्यवसायी मर्माहत हैं। वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे।