
इंदौर:- मांग सुस्ती के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में घटबढ़ दर्ज की गई। चना कांटा, तुअर, मसूर में मजबूती तो मूंग तथा उड़द में भाव बने रहे। दलहनों के साथ दालों के भाव भी ऊपर नीचे हुए। सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली के बीच दलहनो में घटबढ़ दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन चना कांटा 4450 से 4500 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4550 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 7200 से 8000 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 5500 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 7200 से 8000 रुपये बोले गए।
कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 4800 से 5800 रुपये बिकी वह शनिवार को 5000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। इस दौरान कर्नाटक से नई तुअर आई जो 6050 से 6200 रुपये बिकी। सोमवार को उड़द 6800 से 7000 के स्तर पर खुलकर 6800 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। मसूर 5000 से 5050 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 5125 से 5150 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। दालों में मांग होने से घटबढ़ हुई। सप्ताहांत तुअर दाल तथा मसूर दाल 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल महंगी होकर बिकी। वहीं चना दाल में गिरावट दर्ज की गई। चावल तथा पोहा में ग्राहकी सामान्य बनी रही। रवा, मैदा के साथ गेहूं आटा के भाव कम हुए।
More Stories
भोपाल में खुलेगा विप्रो समूह का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर: मुख्यमंत्री शिवराज
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू, किसी प्रकार का ‘साइड इफेक्ट’ नहीं:मुख्यमंत्री शिवराज
साढ़े पांच लाख रूपये से अधिक मूल्य का 5500 किग्रा महुआ लाहन और देशी शराब जप्त