नयी दिल्ली:- राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सांसदों और जन प्रतिनिधियों से क्षय (टीबी) रोग के देश से उन्मूलन के लिए अग्रणी भूमिका निभाने का अनुरोध किया। श्री नायडू ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरु होने पर कहा कि देश से वर्ष 2025 तक टीबी रोग का उन्मूलन करने का लक्ष्य है। सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए अनेक कदम उठाये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी से पीड़ित लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सरकार दवाएं और अन्य सुविधायें उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा टीबी रोग के उन्मूलन में सांसदों और जन प्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका हो सकती है। लोगों में जागरुकता के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ।
More Stories
कप्तान के तौर पर रिषभ पंत ने जीता पहला मैच, इन 2 प्लेयरों को दिया क्रेडिट
कप्तान के तौर पर रिषभ पंत ने जीता पहला मैच, इन 2 प्लेयरों को दिया क्रेडिट
शिखर धवन बोले- मेरी बल्लेबाजी को छोड़िए, मैच का सबसे मजेदार पल था ये