
रांची:- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश मंत्री एवं विधायक नवीन जायसवाल ने हेमन्त सरकार में जनवितरण प्रणाली व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की कहावत चरितार्थ हो रही है। श्री जायसवाल ने गुरूवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण कोरोना काल में राज्य की जनता भूखे पेट सोने को मजबूर हुई। लोग दाने दाने को मोहताज हुए। भूख से निपटने के लिए लोग सड़क पर आंदोलन करने को विवश हुए। केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त अनाज का बंटवारा भी करने में यह सरकार अक्षम साबित हुई।
भाजपा नेता ने कहा कि अनाज गोदामों में सड़ता रहा और राज्य की जनता सरकार की लापरवाही के कारण भूखे पेट सोते रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई राज्यों ने एवं केंद्र सरकार ने तेल एवं साबुन के लिए आमजन को राशि मुहैया कराया लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने आमजन के लिए एक भी कार्य नहीं किया। श्री जायसवाल ने कहा कि दीदी किचन, थानों में सामुदायिक किचन से लेकर आंगनबाड़ी तक में बड़े-बड़े घोटाले हुए इस बात पर सवाल खुद राज्य सरकार में शामिल विधायक और मंत्री ने भी उठाया था। सरकार बमुश्किल पांच से सात फ़ीसदी लोगों को खाना दिया।
More Stories
खुशखबरीः कल से खुलेगा पर्यटन स्थल एक्वा वर्ल्ड, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
सारण में ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस
रांची विवि का 34वां दीक्षांत समारोह, ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे डिग्री होल्डर