झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं जिला प्रशासन की संयुक्त पहल
रांची:- त्योहारों के दौरान आमजनों के बीच कोविड19 संबंधी जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर जनजागरुकता अभियान चलाया गया।
जनजागरुकता अभियान के दौरान रांची जिला प्रशासन एवं झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त पहल पर फ्लैक्स, बैनर इत्यादि अधिष्ठापित करवाया गया। कोरोना की रोकथाम के लिए फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और समय समय पर हाथ धोने की अपील की गई है।
आमजनों को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के बारे में उपायुक्त ने कहा, “रांची जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को जागरुक करने के उद्देश्य से विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है। अभी इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन और भी चौकसी बरते हुए है। हमारी आमजनों से अपील है कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए किसी प्रकार की लापरवाही न करें।“
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण