नवादा:- यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर नवादा ज़िले में कार्यरत सभी बैंकों के कर्मी आज मंगलवार को दूसरे दिन भी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर रहे।नवादा बैंकर्स कॉर्डिनेशन कमिटी के संयोजकत्व में सभी यूनियन के सदस्य अपनी बैनर, पोस्टर के साथ काला-बिल्ला लगाकर शामिल हुए।यह हड़ताल बैंको के निजीकरण एवं 11वां वेतन समझौता पूरी तौर पे नहीं लागू करने के विरोध में था। बैंकर्मियों ने जुलूस के शक्ल में नगर भवन ,विजय बाजार से निकलकर मेन रोड होते हुये ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय तक गया ।वहां से सभी बैंको से होते हुये पुरानी कचहरी रोड से होते हुए पार नवादा शदभावना चौक तक गये ।पुराने पुल होते हुए मेंन रोड से होते हुए जुलूस नगर भवन तक आया । बैंक के रिटायर सहकर्मी बड़ी संख्या में जुटे व जुलूस में शामिल हुए। पीएनबी के सुबोध कुमार ,राजीव नयन ,परमेश्वर चौधरी सहितअन्य साथी के सठबसेंट्रल बैंक से सतीश कुमार सिन्हा सम्बोधित किये ।आम नागरिकों का भी सहयोग मिला। बैंकर्मियों ने कहा कि हम लोग इस बिन्दु पे पहुंचे है यदि भारत सरकार हमारी बात नहीं मानती है कि बैंकर इससे बड़े संघर्ष व आंदोलन के लिए तैयारियां शुरु करेंगे।परिणाम के लिए वित्त मंत्री और भारत सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगी। प्रदर्शन सभा के बाद समाप्त हुई।आज के इस हड़ताल में नवादा बैंकर्स कोऑर्डिनेशन के अध्यक्ष सुरेंद्रकुमार,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से करन राज का योगदान रहा।
More Stories
भोजपुर के अवैध चालान पर पटना के बिहटा इलाके में चल रहा बालू घोटाला
बिशप एवं पादरियों के द्वारा दायर मामला खारिज
कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन आपदा राहत राशि से बंचित