गया:- बिहार में गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र में सेना के जवान संतोष पासवान के घर से चोरों ने दस लाख रूपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि दाराचक गांव निवासी सेना में पदस्थापित जवान संतोष पासवान के बंद मकान से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली है। घटना के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। इस संबंध में संतोष पासवान की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि वे लोग पूरे परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए थे तभी पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी । जब वे लोग यहां आए तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले पड़े हैं और दरवाजों पर लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची की भी शादी होनी तय हुई है। जिसके लिए कई कीमती सामानों को खरीदकर रखा गया था। चोरों ने उन सभी सामानों को चुरा लिया है। सूत्रों ने बताया कि सरिता देवी के पति संतोष पासवान सेना में पदस्थापित है, जो बरेली में पोस्टेड हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान