
रांची:- झारखंड राज्य में सूचना का अधिकार (आरटीआई ) लुप्त प्रायः हो गया है। आम जनता को सूबे के अधिकारीगण सूचना देने में कोताही बरत रहे हैं। राज्य सूचना आयोग में एक भी सूचनायुक्त नहीं होने से आयोग मृत अवस्था में पहुंचा हुआ है और राज्य के मुखिया हमारे हेमंत सोरेन कान में तेल डालकर सोये हुए हैं। जिसे भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा और मंच आम लोगों को लेकर उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेगी ” उक्त बातें भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने इस संवाददाता को कहा इन्होंने कहा कि मंच का पूरे झारखंड प्रदेश में संगठन विस्तार किया जा रहा है, हर जिले में मंच का जिला कमिटी व प्रखंड कमिटी तथा पंचायत कमिटी बनाया जा रहा है , बहुत सारे जिलों में कमिटी बन चुकी है और कुछ जिले में बाकी है , इसी के मद्देनजर मंच के केन्द्रीय कमिटी के नेतृत्व में 27 जनवरी 2021 को पाकुड़ के लडु बाबु का आम के बगान में दिन का 11:00 बजे आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक आम बैठक की तिथि निर्धारित है और उस दिन सर्व सम्मति से मंच का पाकुड़ जिला कमिटी का गठन कर दिया जाएगा। इसी तरह 28 जनवरी को गोड्डा जिले के अलबेला क्लब , ललमटिया में दिन के 11:00 बजे एवं 29 जनवरी को समय 11:00 बजे दिन में साहेबगंज के सिद्धू कानू स्टेडियम में मंंच की बैठक रखी गई है जहां जिला कमिटी का गठन किया जाएगा। यदि पाकुड़, गोड्डा एवं साहेबगंज जिले के किसी भी क्षेत्र के आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंच से जुड़ना चाहते हैं और मंच के उक्त कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो मंच उनका स्वागत करता है।
More Stories
विनियोग विधेयक पारित होने से पहले अनुदान की मांगो पर सहमति जरुरी -सूर्यकांत शुक्ला
कश्मीर की तर्ज पर चतरा में स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान ने बदली तकदीर, आत्मनिर्भरता की बने मिसाल
महिला दिवस पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज, छह घायल