
रांची:- पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी आज देशभर में अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना काल के कारण हालाँकि इसबार जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकाला गया । इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन दुनियाभर में ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है । मोहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का मुआज्मा में हुआ था। उन्होंने अपने जीवनकाल में प्रेम , भाईचारा और शान्ति का सन्देश दिया रांची मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के इमाम व खतीब डा० उबेदुल्ला कासमी के अनुसार मौजूदा दौर में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं और ज्यादा प्रासंगिक हो गयी हैं।
इधर, हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव को ले मनाए जाने वाले पर्व से पहले चतरा में कल शाम शहर में सदर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पर्व के दौरान शहर में अमन व शांति व्यवस्था कायम रखने को ले फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों और जवानों ने लोगों से घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। साथ ही वैश्विक महामारी को देखते हुए सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने कहा कि आज हम विकट दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में पर्व के उत्साह में कोरोना कहर बनकर ना टूटे इसका ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहकर अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाए बाहर पुलिस मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात है। थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस सुरक्षा की मुकम्मल तैयारियां कर रखी है। कहा कि हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव पर जुलूस निकालने की परंपरा है। लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार जुलूस की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में लोग इसे अन्यथा ना लेते हुए घरों में रहकर ही पर्व मनाए तो बेहतर रहेगा।
1 thought on “ईद मिलादुन्नबी की धूम, कोरोना संक्रमण के कारण जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकाला गया”