नयी दिल्ली:- विदेशों में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में बीते सप्ताह इनमें मिश्रित रुख देखा गया। दालों और अनाजों में भी उतार-चढ़ाव रहा जबकि चीनी और गुड़ के भाव टूट गये। तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा समीक्षाधीन सप्ताह में 220 रिंगिट चढ़कर 3,820 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया।
मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 2.00 सेंट की साप्ताहिक बढ़त में सप्ताहांत पर 44.01 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में मांग आने से पाम ऑयल की कीमत 659 रुपये, सूरजमुखी की 367 रुपये, सोया रिफाइंड की 367 रुपये, मूंगफली की 366 रुपये और वनस्पति की 229 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गयीं। ग्राहकी सामान्य रहने से सरसों तेल कीमत स्थिर रही। सप्ताहांत पर सरसों तेल 13,553 रुपये, मूंगफली तेल 17,216 रुपये, सूरजमुखी 14,286 रुपये, सोया रिफाइंड 12,308 रुपये, पाम ऑयल 11,355 रुपये, वनस्पति 11,355 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
More Stories
राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग की सराहना का अवसर:प्रधानमंत्री मोदी
लाेकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में निर्वाचन आयोग का योगदान महत्वपूर्ण : प्रधानमंत्री मोदी
मताधिकार का इस्तेमाल करने का संकल्प लें युवा:अमित शाह