
चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र में अधिकतम 500 व्यक्तियों के उपस्थिति में करने का लिया गया है निर्णय
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के संयुक्त अध्यक्षता तथा परियोजना निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार, अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार करते हुए सभी आयोजनों में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अधिकतम 500 व्यक्तियों के उपस्थिति में मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउंड में पूर्वाह्न 9:05 बजे, आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद का कार्यालय, अनुमंडल सदर का कार्यालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में पूर्वाह्न 10:20 बजे तथा जिला समाहरणालय प्रांगण में पूर्वाह्न 10:50 पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि आगामी 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनिंदा विभागों के द्वारा ही झांकी प्रस्तुत की जाएगी तथा झंडोत्तोलन के उपरांत परेड में भी सीआरपीएफ, जिला सशस्त्र बल, सहायक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की 6 प्लाटून ही शामिल होंगे। उपायुक्त के द्वारा जिले के आमजन विशेषकर 65 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति एवं 14 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चे से अपील की गई है कि आप घर पर रहकर ही जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किए जाने वाले डीसी वेस्ट सिंहभूम फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण के माध्यम से समारोह में शिरकत करें।
More Stories
गोड्डा : सड़क हादसे में स्वास्थ्यकर्मी की मौत
राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए-भाजपा
8 मार्च को महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा