ओरलेंडो:- भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी क्वालीफायर क्रिस्टोफर यूबैंक्स को शनिवार को 6-4, 7-6 (2) से हराकर 52,080 डॉलर के ओरलेंडो चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त प्रजनेश का खिताब के लिए अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमासे मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में हमवतन माइकल क्रूगर को 6-1, 6-3 से हराया।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज