
वाशिंगटन:- अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने वेनेजुएला में शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र की बहाली को लेकर कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक से बातचीत की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि श्री पोम्पियो और श्री ड्यूक ने वेनेजुएला में शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र की बहाली को लेकर परस्पर सहयोग को लेकर चर्चा की है। दोनों नेताओं ने अपने देश को छोड़कर पलायन कर रहे वेनेजुएला के शरणार्थियों के मुद्दे पर दोनों देशों की संयुक्त कोशिशों के मुद्दे पर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा, “श्री पोम्पियो ने वेनेजुएला के 10.70 लाख लोगों को शरण देने के लिए कोलंबिया के लोगों और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।”
More Stories
लाबुशेन के शतक और पेन के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया के 369
ब्राज़ील में कोरोना से लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें
माली में बारूदी सुरंग की चपेट में आकर संरा शांतिदूत की मौत