बक्सर:- बिहार के बक्सर जिले में दो बंदियों के फरार होने के मामले में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि 10 जनवरी की शाम न्यायालय परिसर के बाहर से दो बंदी उपेंद्र यादव और मनि कुमार हथकड़ी की रस्सी काटकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने नगर थाने में तैनात जमादार वीरेंद्र साहनी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि वह संतोषजनक जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सुशील मोदी का आरोप- लालू और वामपंथी बिहार को बनाना चाहते हैं उद्योगों की कब्रगाह
CM नीतीश ने गुरुद्वारा श्री नानक देव शीतल कुंड का किया दौरा, कहा- राजगीर अछ्वुत जगह
तेजस्वी ने धरना स्थल से पटना के जिलाधिकारी को लगाया फोन, वीडियो वायरल