
चतरा:- चतरा सदर थाना पुलिस को मवेशी तस्करो के विरुद्ध एक और सफलता हाँथ लगी है। पुलिस ने सजना गांव के समीप से 8 मवेशियो को बरामद किया है। मवेशियों को पिकअप वैन में लोड कर ले जा रहे थे। थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर सजना से पशु लेकर निकलने वाले हैं। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। जिसमे पिकअप वैन में लोड पशु पकड़े गए जबकि वाहन चालक भागने में कामयाब रहा।
More Stories
बस स्टैंड के निकट खड़ी यात्री बस में लगी आग
मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कौन बनेगा करोड़पति में रांची की कहकशां अमरीन हॉट सीट पर आएगी नजर