हिरासत में लिए गए दो अभियुक्तों से पुलिस कर रही है कड़ाई से पूछताछ
चतरा:- चतरा में 50 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला के साथ गैंगरेप की घटना ने मानव संवेदना को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में जहां दो आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है, वही तीसरे फरार अज्ञात रेपिस्ट की गिरफ्तारी को ले पुलिस ने पूरे शक्ति के साथ अभियान छेड़ रखा है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में झारखंड-बिहार के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीपीओ ने दावा किया है कि तीसरा फरार आरोपी जल्द कानून के शिकंजे में होगा। दूसरी ओर इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद महिला की नाजुक अवस्था को देख जहां उसे हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार किया गया, वही उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल देर रात चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि भुक्तभोगी महिला की स्थिति अभी नियंत्रण में है।
More Stories
माननीय सांसद संजय सेठ द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित दो लिफ्ट का उद्घाटन
सीता कुमारी हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, बहन बोली हत्यारोपी को मिल गया बेल
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,एक गिरफ्तार