चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना स्थित उग्रवाद प्रभावित कोमन दिग्गी एवं कोंतारी की जंगल में पुलिस ने दो एकड़ वन भूमि पर लगाए गए अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। जिला पुलिस को उक्त जंगल में अवैध अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम जब उग्रवाद प्रभावित कोमन दिग्गी एवं कोंतारी के जंगल में पहुंची तो 2 एकड़ क्षेत्रफल में लगे अवैध अफीम( पोस्ता )की खेती को नष्ट कर दिया। पुलिस उक्त अवैध खेती करने वालों की पहचान एवं आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
More Stories
बजट में कोई विजन और प्रतिबद्धता नहीं, दिशाहीन है बजट- सुदेश कुमार महतो
मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर – हटिया स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से आएगी