
जमशेदपुर:- सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार रात्रि गश्ती के क्रम में आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक से अवैध शराब लदी मारुति सुजुकी पहदपे कार को 02 व्यक्तियों सहित पकड़ा गया।
बताया गया है कि दोनों तस्कर अपनी मारुति सुजुकी कार से 225 लीटर विदेशी शराब लेकर जमशेदपुर आ रहे थे। इसमें किंग्स गोल्ड की 750 एमएल वाली 25 पेटी बोतलें थीं। इन बोतलों पर फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश ओनली लिखा हुआ है।
पकड़े गए तस्कर बागबेड़ा निवासी संतोष सिंह उर्फ बबलू सिंह और ट्रैफिक कॉलोनी निवासी पवन कुमार श्रीवास्तव है। उत्पाद विभाग की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। यह दोनों सरायकेला से अवैध शराब लेकर जमशेदपुर आ रहे थे। रात्रि गश्त में निकली उत्पाद विभाग की टीम ने इन्हें पारडीह चौक पर रोका तो यह कार लेकर भागने लगे। इन्हें पीछा कर पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो कार में विदेशी शराब मिली।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश