
दुमका:- दुमका पुलिस दो अलग-अलग मामलों में दो बड़े अपराधियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। पहली गिरफ्तारी जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें मुन्ना राय नामक उस अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले दिनों 25 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर पत्थर व्यवसाय मनोज भगत उर्फ काला मनोज को गोली मारी थी और बाद में पत्थर व्यवसाई आदित्य नाथ गोस्वामी से 40 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर उसने गोस्वामी और उसके मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी थी। वह लूट, रंगदारी और हत्या का प्रयास के चार मामलों में वांटेड था। पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने दुमका में समीक्षा बैठक कर जिले के पुलिस अफसरों को इस अपराधी को गिरफ्तार करने या मार गिराने का आदेश दिया था।
दूसरी गिरफ्तारी जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मर कर हत्या करने के मुख्य अभियुक्त योगेश दास और मृतक की पत्नी की हुई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार योगेश दास के पास से 1 देसी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस , 3 मोबाइल मिला है। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर को तालझारी थाना क्षेत्र में बिहार के बांका से लाकर एक व्यक्ति की गोली मार कर और चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
More Stories
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लाकर विश्व में भारत का मान – सम्मान को बढ़ायाः रजनीश पांडेय