
उड़ाई गई मोटरसाइकिलें हैं झारखंड बिहार के इलाकों की
चतरा:- चतरा पुलिस ने झारखंड बिहार में दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। एसडीपीओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस की विशेष टीम ने लिपदा गांव में छापेमारी कर गिरोह के चार शातिर चोरों को धर दबोचा है। साथ ही मौके से छापेमारी टीम ने झारखंड बिहार के विभिन्न जिलों से चोरी कर बेचने के उद्देश्य से जमा किए गए चोरी का विभिन्न कंपनियों का सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान गिरफ्तार चोरों ने लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ इलाके में दहशत फैला रखा था बल्कि पुलिस के लिए भी यह सर दर्द बन चुके थे। उन्होंने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। आगे भी गिरोह में शामिल अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।
More Stories
न्यायिक पदाधिकारियों ने भी स्टेटस हॉकी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
राज्य वासियों से बिना सुझाव लिए झारखंड का बजट लाना दुर्भाग्यपूर्ण – अमित कुमार
फेसबुक और यूट्यूब के जरिये सरकारी स्कूल के बच्चे कर रहे पढ़ाई