
अयोध्या:- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक में ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को 3 और 5 अगस्त की तारीख भूमि पूजन के लिए भेजी गई है। अब इस पर अंतिम फैसला पीएमओ ही करेगा। यूपी के अयोध्या में शनिवार को हुई बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा। इसमें अब तीन की बजाय पांच गुंबद बनाए जाएंगे।
चंपत राय ने बताया कि सोमपुरा मार्बल ब्रिक्स ही मंदिर का निर्माण करेगा। सोमनाथ मंदिर को भी इन लोगों ने ही बनाया है, मंदिर बनाने में पैसे की कमी नहीं होगी, मंदिर के लिये 10 करोड़ परिवार दान देंगे। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने जुटा रही है। मंदिर की नींव का निर्माण मिट्टी की क्षमता के आधार पर 60 मीटर नीचे किया जाएगा। नींव रखने का काम नक्शे के आधार पर शुरू होगा। शनिवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में चंपत राय के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में मौजूद थे।
More Stories
राम मंदिर निर्माण: CM योगी की मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर ने दिया 1 करोड़ 1 लाख का दान
मायावती बोलीं,दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली की घटना को गंभीरता से ले सरकार
बुलंदशहर में सड़क हादसे में दो मरे