
प्रधानमंत्री मोदी और आईबीएम के सीईओ श्री अरविन्द कृष्णा ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। बातचीत के दौरान श्री अरविन्द कृष्णा ने यह कहा की प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भरोसा है और उनकी कंपनी आने वाले दिनों में भारत में बड़ी रकम निवेश कर सकती है। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा की यह भारत में निवेश करने का सबसे उचित समय है। भारत अपने आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर है। विदेशो से बढ़ते निवेश भी इस बात का प्रमाण है की दुनिया को भारत के आत्मनिर्भर अभियान पर भरोसा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और आईबीएम के सीईओ श्री अरविन्द कृष्णा के बीच वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम किये जानी वाली तकनीक पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा की कोरोना महामारी के कारण लोगों के काम करने का तरीका बदल चूका है इसलिए भारत सरकार सभी ज़रूरी आधारभूत संरचना को विकिसत करने में लगी हुई है एवं सभी उपलब्ध संसाधनों को मुहैया करा रही है।
PM Narendra Modi interacted with IBM CEO Arvind Krishna via video conferencing today. He mentioned the strong connect of IBM with India and its huge presence in the country, with over one lakh people working across 20 cities in the company: Prime Minister's Office (File pic) pic.twitter.com/Mb8urIwZi1
— ANI (@ANI) July 20, 2020
बता दें की कुछ दिन पहले ही, गूगल ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही थी। इस 75,000 करोड़ में से सिर्फ जिओ प्लेटफार्म पर गूगल 33,737 करोड़ निवेश करेगी। अब, श्री अरविन्द कृष्णा द्वारा कही गयी ये बात उत्साहवर्धक है एवं एक एक सकारात्मक समाचार है क्यूंकि निवेश से भारत में रोज़गार के नए अवशर उत्पन्न होंगे एवं भारतीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। हालाँकि, अभी तक निवेश की रकम साफ तौर पर सामने नहीं आयी है। परन्तु, कयास लगाया जा सकता है की रकम हज़ारों करोड़ में हो सकता है।
अगर आप पहली बार हमारे वेबसाइट पर आये हैं तो हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें ताकि हर ज़रूरी खबर आप तक पहुँचती रहे
More Stories
अखिलेश यादव का दावा- BJP ने नहीं किया कोई बड़ा काम, सपा सरकार आने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार
सत्याग्रही किसान अब मांग पूरी होने पर ही लौटेंगे : राहुल
जावड़ेकर ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर किया नमन