चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी के द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिले में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में लगे श्रमिकों के द्वारा प्रत्येक दिवस कार्य प्रारंभ करने से पूर्व इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और अपने आसपास के व्यक्तियों को इस बीमारी से बचने हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया जा रहा है। जिसके तहत कोरोनावायरस संक्रमण के इस संकट काल के दौरान सतर्क रहने तथा इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर फेस कवरध्मास्क का नियमित प्रयोग तथा कार्यस्थल एवं अन्य स्थलों पर कार्य करते हुए एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखने का भी शपथ लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य प्रारंभ करने के दौरान कार्य में लगे सभी श्रमिकों को साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथों की सफाई करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा हम सभी को यह उम्मीद है कि हम सब एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जारी इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन