
रांची :- इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान से चलाए जा रहे 30 दिवस से ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण में राज्य भर के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न आयु के खिलाड़ियों को फायदा हो रहा है।राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी अपने अनुभव के अनुसार प्रत्येक दिन प्रशिक्षण दे रहे हैं।इस ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण में महिला खिलाड़ियों भी काफी रुचि के साथ भाग ले रही हैं।
इमा के तकनीकी निर्देशक सह: नेशनल कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बतलाया कि इस ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस को बरकरार रखना है।खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दसवे दिन में खिलाड़ियों की संख्या 200 पार कर चुकी है।
खिलाड़ियों को ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण देने में राष्ट्रीय पदक विजेता राकेश तिर्की, श्वेता हेंब्रोम, प्राकृत कुमार सिंह, कुंदन उरांव, रवि कुमार सिंह, स्वास्तिका तरफदार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं l इस प्रशिक्षण की अधिक जानकारी 9835165518 पर ली जा सकती है।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन