चतरा:- झारखंड प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आज से सभी प्राइवेट स्कूलों में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के तहत चतरा के ऊंटा मोड़ स्थित बीएमपी स्कूल में एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व उपाध्यक्ष बसंत कुमार दांगी समेत एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कहा पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिए पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण योगदान है जिसकी सुरक्षा पेड़ लगाकर ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पेड़ जीवन रक्षक औषधि के समान है। अतः अपने-अपने विद्यालयों में लोग कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाये। इस मौके पर कार्यक्रम में एसोसिएशन के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
More Stories
झारखंड में तलाशी अभियान के दौरान ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
बजट में कोई विजन और प्रतिबद्धता नहीं, दिशाहीन है बजट- सुदेश कुमार महतो
मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन