
दुमका:- दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में बीती रात वाहन की चपेट में आने से जख्मी एक व्यक्ति ने इलाज के क्रम में रविवार को दमतोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के समीप हँसडीहा देवघर नेशनल हाईवे 133 प् शनिवार की देर रात पिकअप ट्रक की चपेट में आने से इसी थाना क्षेत्र के चिकनिया मटिहानी गांव निवासी मणिकांत ठाकुर की देवघर में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक नेशनल हाईवे के रास्ते रात को घर लौट रहा था, इसी दौरान हँसडीहा से सब्जी लेकर पटना जा रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग उसे सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रैफर कर दिया। जहाँ रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बताया जाता है देवघर में मरने से पहले वहाँ की पुलिस ने उसका फर्द ब्यान लिया है। इसके आधार पर ही मामला दर्ज किया जायेगा। घटना के बाद पिकअप चालक अपनी गाड़ी को दुर्घटना स्थल पर ही छोड़ फरार हो गया,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
More Stories
बस स्टैंड के निकट खड़ी यात्री बस में लगी आग
मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कौन बनेगा करोड़पति में रांची की कहकशां अमरीन हॉट सीट पर आएगी नजर