हरनाटाड:- बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना के पुलिसकर्मियों की टीम ने मदनपुर चेक पोस्ट पर पिक-अप लेकर यूपी से आ रहे मोतिहारी निवासी एक व्यक्ति को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। नौरंगिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने आज यहां बताया कि बुधवार की शाम एएसआई ललेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा मदनपुर चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी। हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच पनियहवा के तरफ से एक पिक-अप आ रहा था जिसको रुकवा कर जांच की गई, तो उसके पास से एक 375 एम एल इम्पेरियल ब्लु अंग्रेजी शराब बरामद की गई।शराब मिलते हीं पिक-अप चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया तथा पिक-अप भी जब्त कर ली गई।गिरफ्तार युवक की पहचान मोतिहारी निवासी विरबहादुर कुमार के रूप में की गई है। जिसपर बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 109/22 दर्ज करते हुए जेेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *