बीते दिनों विराटनगर ,नेपाल में फगुआ एक सभ्य संस्कार नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की सुरुआत मुख्य अतिथि एकीकृत चेकपोस्ट ( आई सी पी ) जोगबनी के प्रबंधक श्री आर के रमण एवम प्रमुख अतिथि विराटनगर के मेयर भीम परजुली एकीकृत प्रदेश सभा सांसद केदार कार्की,भारत नेपाल समाजिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ,नेपाल की अध्यक्ष प्रीति झा ,बृहत मंदिर नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह व इंटरनेशनल प्रेस क्लब के पत्रकार मेराज सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपेन्द्र यादव मैथिल के द्वारा भारतीय स्वाथ्य अतिथि आर के रमण को फूलमाला पहनाया गया ।कार्यक्रम की सुरुआत भगवती बन्दना से की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित बक्ताओं ने होली की महत्ता पर प्रकाश डाला ।एकीकृत चेकपोस्ट के प्रबंधक ने होली पर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा नेपाल से पौराणिक काल से संबंध रहा है ।वही प्रवीण नारायण चौधरी ने होलिका से जुड़ी कहानी पर चर्चा की ।मैथिली गायक जुगेश ठाकुर ने बेटी बिन आंगन सुना जैसे प्रेरणादायक गीत सुना के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।राजदेवी कलाकेंद्र के कलाकारों ने भी जबरदस्त प्रस्तुति दी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *