
नई दिल्ली:- सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। पीएफसी द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत ग्राहकों को कर्ज की किस्तें चुकाने से दी गई मोहलत (मोरेटोरियम) को समायोजित करने के लिए वित्त वर्ष 2020-21 की ऋण योजना 90,000 करोड़ रुपए से 1,18,000 करोड़ रुपए तक संशोधित की गई है।”
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को यह फैसला लिया। कंपनी ने अब लंबी अवधि के कर्ज से अधिकतम 83 हजार करोड़ रुपए, लंबी अवधि के विदेशी मुद्रा ऋण से 15 हजार करोड़ रुपए, अल्पकालिक ऋण से पांच हजार करोड़ रुपए और वाणिज्यिक पत्रों से 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।
More Stories
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है अनुमति
भारत की जीत का दुनिया में बजा डंका, वर्ल्ड मीडिया भी हुई मुरीद, कहा- घमंड चकनाचूर किया
चेन्नई में 26 जनवरी तक जुटेंगे भारतीय खिलाड़ी, अभ्यास 2 फरवरी से