
नई दिल्ली:- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.73 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है। देश की राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.39 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 83.24 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 84.73 रुपये, जबकि डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने बीते 9 दिनों में पेट्रोल के दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं किया है।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त