ब्यूनस आयर्स:- पेरू कांग्रेस देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में नए अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्ति करने में विफल रही है। पेरू कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट एक बयान में कहा गया, “ पहले मतदान के नतीजाें में 42 वोट पक्ष और 52 वोट विरोध में रहे जबकि 25 गैरहाजिर रहे। वर्चुअल सत्र निलंबित कर दिया गया।”
कांग्रेस ने रविवार को आपातकालीन सत्र के दौरान वोट देने वाले सदस्यों की सूची जारी की थी और रोशियो सिल्वा सेंटीस्टेबन को अंतरिम राष्ट्रपति तथा फ्रांसिस्को सगास्टी होचहॉस्लर को अंतरिम प्रथम उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। अंतरिम राष्ट्रपति मैनुएल मेरिनो ने रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। इससे एक दिन पहले पेरू के नयी सरकार के 18 मंत्रियों में से 13 ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। रिश्वत के आरोपों को लेकर राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा पर महाभियोग चलाने संबंधी कांग्रेस के फैसले के बाद देश में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में यह कदम उठाया है।
More Stories
बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान, सत्ता में बैठे हुए लोग उग्रवादियों के साथ साठ-गांठ बनाये हुए है
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
हथियार के साथ चार गिरफ्तार