
जमुईः- बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में रविवार को ऑटो रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकाई थाना क्षेत्र के कननी गांव से एक ही परिवार के आठ लोग ऑटो रिक्शा पर सवार होकर झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव किसी काम से गए थे। काम खत्म करने के बाद सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ऑटो रानीपोखर के समीप पलट गया। इस दुर्घटना में उमेश दास (34) की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद पहली मौत, 15 दिन पहले हुआ था मृतक का टीकाकरण
शर्मनाक…DSP ने बहन को बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियो बनाकर 12 साल तक किया दुष्कर्म
सुपौल में 12 साल के बच्चे की गला दबा कर हत्या, नहर किनारे मिट्टी में दबाया शव