बोकारो:- बोकारो के चास स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन खत्म होने की अफवाह फैलते ही वहाँ वेक्सीन लेने पहुँचे लोगो ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान लोगो ने स्वास्थ्यकर्मियों पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया कहा कि स्वस्थ्यकर्मी अपने लोगो को ज्यादा प्रथमिकता दे रहे है जब्कि हमलोग घण्टो से खड़े है हमसे कहा जा रहा है पहले से रजिस्टर्ड 10 लोगो के बाद ही आपलोगो को टीका दिया जाएगा।गौरतलब है कि कल शाम से ही अत्यधिक केंद्रों वैक्सीन की कमी हो गई थी उसके बाद से चर्चाओ का बाजार गर्म हो चुका था कि वेक्सीन खत्म हो गई है । यही कारण रहा कि आज वकसिनाशन केंद्रों पर ही अफरातफरी में कोविड 19 के सभी सुरक्षा नियमो की धज़्ज़िया उड़ती रही। जब स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन अनुपलब्धता की जानकारी देते हुए वेट करने की बात कही तो उपस्थित लोग आगबबूला हो गए. तथा हंगामा करने लगे.यदि आमलोगों की बात की जाय तो स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अपने परिचितों को पहले टीका लगाने के लिए वैक्सिंग छुपा दिए थे. लोगों के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि पहले से ही दस लोग नम्बर लगाए थे लेकिन वे केंद्र पर नहीं पहुंचे थे. जो लोग मौजूद थे उन्हें वैक्सीन नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में उपस्थित लोगों ने टीकाकरण कार्य आरंभ करने की बात कहने लगे. जो स्वास्थ्यकर्मियों को नागवार गुजरा. ऐसी स्थिति में हंगामा खड़ा हो गया. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि टीका उपलब्ध हो गया है सभी लोगों को वैक्सीन दिया जायेगा. किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर हंगामे को शांत कराया गया. जिसके बाद वैक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ.
More Stories
रांची रेल मण्डल में संविधान निर्माता को याद किया गया
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित
कुटे स्थित विस्थापित भवन में पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार